माँ नर्मदा सामाजिक महाकुम्भ में लगभग २० लाख श्रद्द्धालुओं के पहुचने की संभावना है| इनके भोजन के लिए व्यापक तैयारियां क़ि जा रही हैं| जानकारी के मुताबिक गुजरात से विशेष रसोइये मंडला आ रहे हैं जो लगभग २० मिनिट में करीब २० हजार लोगों का भोजन तैयार करेंगे|
गुजरात से ६०० रसोइयों क़ि भरी-भरकम टीम शीघ्र मंडला पहुच रही है| भोजन बनाने के लिए हर अस्थायी महानगर में रसोई का निर्माण कराया जा रहा है| इन रसोईघरों में बड़ी -बड़ी भट्टियों का निर्माण हो चुका है| भोजन निर्माण के ठेकेदार राजू भाई जीतू भाई ने बताया क़ि २० ट्रक बर्तन गुजरात से मंडला के लिया रवाना हो चुके हैं जो तीन चार फ़रवरी तक आयोजन स्थल पे पहुच जायेंगे| २० मिनिट में २० हजार लोगों के लिए भोजन तैयार करने में १५ भट्टियों पर बड़े- बड़े काढाव और गंजों में दल-चावल और सब्जी पकाई जाएगी जो २० मिनिट में पककर तैयार हो जाएगी| जानकारी के मुताबिक ६ अस्थाई महानगरों में ९० विशेष भट्टियों का निर्माण किया गया है|
सौजन्य से : नई दुनिया
No comments:
Post a Comment