देश-दुनिया के लाखों लोग नर्मदा की तीर्थनगरी मंडला में डेरा डालना शुरू कर दिया हैं। इनमें बहुत से ऐसे हैं जो विशिष्ट निगाह से नर्मदा कुंभ को देखने समझने और परखने के लिए आए हैं। कोई अपनी कहानी का विषय खोजने आया है तो कोई कुंभ की डाक्यूमेंट्री बनाने। कुछ विशुद्ध घुमक्कड़ नजरिये से आए हैं। ऐसे लोग वीकली पैकेज बनाकर मंडला में डेरा डाल चुके हैं।
यों तो कुंभ में स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु मंडला पहुंच रहे हैं। ये लोग आएंगे स्नान करेंगे और वापस लौट जाएंगे। ऐसे में इन लोगों का आना जाना महज दो-तीन दिन के लिए ही होगा, लेकिन शहर में हजारों की तादाद में ऐसे लोग हैं, जो पूरे हफ्ते का प्लान बनाकर यहां ठहरे हैं। इन लोगों का मकसद केवल नर्मदा में डुबकी भर लगाना नहीं है। यह वे लोग हैं, जो कुंभ को करीब से देखने आए हैं। उसके धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक और आध्यात्मिक पक्ष को समझने आए हैं। इसके अलावा ऐसे लोग भी हैं, जो लोग भीड़ में से किसी चेहरे को पकड़ कर उसे अपनी कहानी का हिस्सा बनाने का प्रयास करेंगे। साहित्यकार पत्रकार शिक्षाविद डाक्यूमेंट्री मेकर ,इसी तरह से विशिष्ट क्षेत्र में काम करने वाले हजारों लोग मौजूद हैं जो पूरे कुंभ क्षेत्र में घूम कर अपने मकसद की तलाश में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment