देश में पहली बार मंडला स्थित नर्मदा के तट पर मां नर्मदा सामाजिक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ में पांच हजार साधु-संत था तीस लाख श्रद्धालु भाग लेने आएंगे।
मां नर्मदा सामाजिक कुंभ आयोजन समिति के महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के आधार पर देश में चार तीर्थों हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में महाकुंभ आयोजित होते हैं। देश की एकता- अखंडता और मजबूत हो, धार्मिक संस्कारों में दृढ़ता आए, इसी उद्देश्य को लेकर पहली बार मण्डला में नर्मदा नदी के तट पर मां नर्मदा सामाजिक कुंभ का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक किया जाएगा। इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
प्रदेश सरकार में इस भव्य आयोजन में सहयोग करते हुए ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को व्यवस्थाओं की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक, तहसील तथा जिला स्तर पर कुंभ आयोजन समिति का गठन किया गया है। केन्द्रीय कुंभ आयोजन समारोह समिति उसके पश्चात प्रांत, जिला , तहसील, ब्लॉक तथा गांव स्तर पर कुंभ समारोह समिति का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्नान के लिए नर्मदा पर घाट घाट बनाए गए हैं। हर स्नान घाट पर गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। भोजनालयों में दो से तीन लाख लोगों का भोजन बनेगा।
No comments:
Post a Comment