जबलपुर ।18 जनवरी
10 फरवरी से मंडला में शुरू हो रहे मां नर्मदा सामाजिक कुंभ के लिये जन-जागरण अभियान जोरो से चल रहा है। इस कुंभ का उद्देश्य भी सामाजिक समरसता पैदा करना है। महानगर में 1.80 लाख हिन्दू परिवार रहते हैं, सभी के घरों पर संघ कार्यकर्ता एक पन्नी और आमंत्रण पत्र देकर आयें जिसमें 1 किलो चावल, आधा किलो दाल और एक रुपया रख लोगों ने इस कुम्भ के लिए अपना सहयोग प्रदान किया । 16 जनवरी को कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर इन पन्नियों को एकत्र किया । जो चावल-दाल एकत्र हुए , उसे मंडला कुंभ भेज दिया गया है । 17 जनवरी को सुबह 10 बजे रानीताल स्टेडियम से विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल ने ट्रकों को रवाना किया ।
No comments:
Post a Comment