Wednesday, January 26, 2011

श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त और पुख्ता परिवहन व्यवस्था
















24 जनवरी 2011
माँ नर्मदा सामाजिक कुंभ में पुण्य अर्जित करने जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है । कुंभ में शामिल होने के लिए रेल मार्ग से जबलपुर आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से रेल्वे स्टेशन के बाहर प्लेट फार्म क्रमांक एक और चार मालगोदाम की तरफ दोनों ओर मार्ग दर्शन कक्ष और माँ नर्मदा कुंभ सूचना केन्द्र स्थापित किया गया है । जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रेन से आने वाले यात्रियों को प्लेट फार्म नम्बर एक और 4 से ही बस मण्डला के लिए मिलेगी। यहीं कुंभ यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था भी रहेगी।

कुंभ के लिए नैरोगेज रेल्वे लाईन पर जबलपुर से नैनपुर और बालाघाट से नैनपुर तक एक-एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने रेल्वे प्रबंधन ने सहमति प्रदान की है। साथ ही नैनपुर से मण्डला तक जाने वाली ट्रेन की फेरे 3 से बढ़कर 5 करने पर भी सहमति दी गई है। इसके अलावा जबलपुर रेल जोन से चलने वाली ट्रेनों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच लगाने पर भी डी.आर.एम.ने रजामन्दी व्यक्त की है।
देश के अन्य राज्यों और क्षेत्रों से आने वाले अधिकांश श्रद्धालुओं को जबलपुर से होकर मण्डला जाने की संभावना को देखते हुए बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए रीवा और सागर संभाग के जिलो से भी बसों की व्यवस्था की जायेगी।
जबलपुर से मण्डला जाने वाले कुंभ यात्रियों के लिए 400 बसे, नरसिहपुर, कटनी और बालाघाट से 25-25 बसें, नैनपुर से मण्डला, उमरिया व अनूपपुर से मण्डला, सिवनी से मण्डला तथा छिंदवाड़ा से मण्डला के लिए क्रमश: 50-50 बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सभी बसों का नम्बरीकरण होगा और हर बस की पहचान उसके नम्बर विशेष से होगी। यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बसों में किराया सूची की दर भी चस्पा कराई जायेगी।

No comments:

Post a Comment